बख्तियारपुर के गंगा तट स्तिथ सीढ़ी घाट का मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने विकास कार्यो का जायज़ा लिया।
मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर के गंगा तट स्तिथ सीढ़ी घाट का स्थल निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यो का जायज़ा लिया।
1. पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर के गंगा तट स्तिथ सीढ़ी घाट के विकास कार्यो का मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने निरीक्षण किया
Nbc24 desk:-मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर के गंगा तट स्तिथ सीढ़ी घाट का स्थल निरीक्षण कर चल रहे विकास कार्यो का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर एवं अथमगोला प्रखंड के घोसवरी घाट ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट, मुक्तिधाम घाट होते हुए रामनगर घाट तक पुरानी एवं मृतप्राय गंगा नदी की उपधारा (चैनल) को पुनर्जीवित एवं पुण्यस्थार्पित करने की योजना के तहत चल रहे कार्यो के प्रगति का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने 13 जून को इस योजना का शुभारभ किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्या धरा तक बनने वाले रस्ते के सम्बन्ध में अधिकारीयों से विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा की सीढ़ी घाट से गंगा नदी की मुख्या धरा तक बनने वाले रास्ते का निर्माण इस प्रकार से कराये की सीढ़ी घाट डिस्टर्ब न हो और लोग आसानी से आवागमन भी कर सके। उन्होंने कहा की बरसात के दिनों में गंगा नदी का पानी सीढ़ी घाट के ऊपर आने से लोगों को काफी कठिनाई होती है, जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिर के बगल से रस्ते का निर्माण करने का हालोगों ने निर्णय लिए है। इस काम में यदि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो यहाँ के स्थानीय पुराने लोगों की मदद ले। इस प्रस्तावित रस्ते से सीढ़ी घाट के पूरब में एक पूल का भी निर्माण कराये ताकि लोग चैनल को आसानी से पार कर दीयरा की तरफ या जिधर जाना जाना चाहे जा संके। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आधिकारियों को यथाशीग्रह प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। सीढ़ी घाट पर पहुंचने वाले लोगों को कहीं आने-जाने में असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा की पहले जब गंगा का जलस्तर बढ़ता था, तब सीढ़ी घाट के टॉप पॉइंट तक पानी चला जाता था। बख्तियारपुर में गंगा नदी की धरा घाट से चार से पांच किलोमीटर दूर चली गयी है,जिसे ध्यान में रखते हुए चैनल का निर्माण कराया है ताकि पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया जा सके। उन्होंने कहा की बख्तियारपुर के गंगा तटों पर गंगा जल सालो भर उपलब्ध इसके लिए दो धार बनायीं गयी है। ये दोनों धार मृतप्राय हो चुकी थी। उन्होंने कहा की चैनल के दोनों तरफ पड़े मिटटी के ढेर को चौरस करा दे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न ही। सीढ़ी घाट पर चल रहे कार्यो का मुआयना कर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया की चैनल के निर्माण होने से बड़ी संख्या में लोग गंगा तटों पर घूमने आते है।
मुख्यमंत्री ने सीढ़ी घाट स्तिथ मंदिर के पास बने प्राचीनतम एवं अद्वितीय मीठे पानी के कुँए का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर जल सांसद मंत्री संजय कुमार झा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.एस.सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा,जल संसाधन सचिव संजय अग्गरवाल,मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह,डीएम चंद्रशेखर सिंह एसएसपी मानवजीत संघ ढिल्लों सहित अभियंतागण एवं अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।